10th september 2025
lifeofindian
सुबह सूर्योदय से पहले सास अपनी बहू को सरगी देती हैं। इसमें मिठाई, फल और खास व्यंजन होते हैं जिन्हें खाकर बहू व्रत शुरू करती है।
lifeofindian
महिलाएँ पूरे दिन बिना जल और भोजन ग्रहण किए व्रत रखती हैं। यह पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया जाता है।
lifeofindian
शाम को महिलाएँ एकत्र होकर करवा (मिट्टी या पीतल का पात्र) की पूजा करती हैं और कथा सुनती हैं। इससे सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
lifeofindian
रात को महिलाएँ छलनी से चाँद को देखती हैं और फिर पति को निहारती हैं। इसके बाद पति के हाथों से जल पीकर व्रत खोलती हैं।
lifeofindian
पति अपनी पत्नी को पानी और मिठाई खिलाकर व्रत खोलवाते हैं। यह पल प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है।
lifeofindian
करवा चौथ सिर्फ उपवास नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, आस्था और विश्वास का पवित्र बंधन है।”
lifeofindian